DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली में 7236 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए डीएसएसएसबी ने जारी किया नोटिफिकेशन, यहां देखें पूरी डिटेल

अगर आप दिल्ली में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एच अच्छी खबर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक शिक्षक, एलडीसी, पटवारी, प्रधान क्लर्क, पटवारी के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7236 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

DSSSB Recruitment 2021: अगर आप दिल्ली (Delhi) में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एच अच्छी खबर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), सहायक शिक्षक, एलडीसी, पटवारी, प्रधान क्लर्क, पटवारी के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7236 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड (Online Mode) के जरिए इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 24 जून 2021 तक आवेदन कर पाएंगे. यह भी पढ़ें- SBI Clerk Admit Card 2021 For Pharmacist Post: एसबीआई ने फार्मासिस्ट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, sbi.co.in से ऐसे करें डाउनलोड.

डीएसएसएसबी ने इन भर्तियों को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7236 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 6358 पद टीजीटी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के लिए, 554 पद सहायक अध्यापक प्राथमिक, सहायक अध्यापक नर्सरी के लिए हैं, 278 जूनियर सेक्रेटरी सहायक एलडीसी के लिए हैं, 50 पद काउंसलर के लिए हैं. 12 हेड क्लर्क के लिए और 10 पटवारी के लिए हैं.

डीएसएसएसबी  भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीखें-

आवेदन करने की शुरुआत- 25 मई 2021 से

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 जून 2021

आवेदन फीस भरने की अंतिम तारीख- 24 जून 2021

परीक्षा की तारीख- जल्द ही अधिसूचित की जाएगी

बता दें  कि इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई करना होगा. इन सभी पदों पर नौकरी के लिए चयन हो जाने के बाद उम्मीदवार को दिल्ली में ही नौकरी मिलेगी. इसके लिए नोटिफिकेशन 12 मई को जारी किया गया था. इनके लिए एडमिट कार्ड रिलीज करने की तारीख अभी जारी नहीं की गई है. परीक्षा की तारीख भी बाद में घोषित की जाएगी.

Share Now

\