CTET January 2021 Result Declared: सीबीएसई ने जारी किया सीटीईटी जनवरी 2021 रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

सीबीएसई Central Board of Secondary Education ने शुक्रवार को सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी (CTET) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. CTET 2021 जनवरी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख और डाउनलोड कर सकते है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Central Teacher Eligibility Test CTET Result 2021: सीबीएसई Central Board of Secondary Education ने शुक्रवार को सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी (CTET) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. CTET 2021 जनवरी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख और डाउनलोड कर सकते है. इसक अलावा इस डायरेक्ट लिंक पर क्लीक करके भी सीटीईटी का रिजल्ट 2021 देखा जा सकता है. CTET Update: अगले साल 31 जनवरी को होगा सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कुल 4,14,798 उम्मीदवारों ने पेपर-I क्वालीफाई किया, जबकि 2,39,501 उम्मीदवारों ने पेपर-II क्वालीफाई किया है. सीटीईटी जनवरी 2021 (CTET January 2021 Examination) की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट डिजीलॉकर (DigiLocker) में उपलब्ध होगी.

31 जनवरी को हुई सीटीईटी परीक्षा के लिए कोरोना नियमों के तहत सभी तैयारी की गई थी. सीटीईटी परीक्षा पहले देशभर के 112 शहरों में होनी थी, लेकिन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए नए इंतजामों के तहत यह परीक्षा देशभर के 135 शहरों में आयोजित करवाई गई. सीबीएसई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान छात्रों को हैंड सैनिटाइजर, चेहरे के लिए मास्क, हाथों के लिए दस्ताने लाने को कहा गया था. इसके अलावा परीक्षा देने आए छात्रों को एडमिट कार्ड के अतिरिक्त कोई एक आईडी प्रूफ भी परीक्षा केंद्रों पर दिखाना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि सीटीईटी जनवरी 2021 का योग्यता प्रमाण पत्र (Qualifying Certificate) डिजीलॉकर में अपलोड किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डिजीलॉकर का लॉगिन डिटेल्स भेजा जाएगा.

Share Now

\