CBSE Class 10th Results 2021 Date: छात्रों का बढ़ा इंतजार, आज नहीं जारी होगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, सीबीएसई ने दी जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज (2 अगस्त) दसवीं कक्षा के परिणाम जारी नहीं करेगा. बोर्ड के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड दसवीं का परिणाम इसी सप्ताह घोषित करने वाला है. यानी जिन छात्रों ने कक्षा 10 के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया है, उनका इंतजार कुछ और समय के लिए बढ़ गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

CBSE Class 10 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज (2 अगस्त) दसवीं कक्षा के परिणाम  जारी नहीं करेगा. बोर्ड के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड दसवीं का परिणाम इसी सप्ताह घोषित करने वाला है. यानी जिन छात्रों ने कक्षा 10 के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया है, उनका इंतजार कुछ और समय के लिए बढ़ गया है. सीबीएसई बोर्ड के परिणाम अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. CBSE 12th Result 2021: 65 हजार छात्रों के नतीजे 5 अगस्त तक होंगे जारी; 70 हजार को मिले 95% से अधिक मार्क्स

सीबीएसई बोर्ड ने 30 जुलाई को कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. तब बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि हम आज से 10वीं कक्षा के परिणाम पर काम करना शुरू कर देंगे और अगले सप्ताह तक इसे जारी करने की कोशिश करेंगे. बीते वर्ष की ही भांति इस साल भी सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी किया है और फिर दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया.

इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से बोर्ड ने बारहवीं और दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. सीबीएसई बोर्ड ने इस बार दोनों कक्षाओं का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के जरिए तैयार किया है. हालांकि शुक्रवार को आए बारहवीं के नतीजों के बावजूद छात्रों का एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है, जिसे 12वीं के बोर्ड रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना होगा. दरअसल इसी महीने ऐसे 60 हजार से अधिक छात्रों को ऑफलाइन सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होना होगा. ये सभी नॉन रेगुलर छात्र हैं, जिन्होंने प्राईवेट फॉर्म भरा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक ऐसे 60,443 छात्रों की परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी.

वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने दसवीं कक्षा के प्राइवेट परीक्षार्थियों के मूल्यांकन की पद्धति से संबंधित याचिका पर जवाब देने के लिए सीबीएसई के कुछ और समय देने के आग्रह को स्वीकार कर लिया. दसवीं के एक प्राइवेट परीक्षार्थी की मां की याचिका पर सुनवाई के वक्त कोर्ट ने यह आदेश पारित किया. अब इस मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 23 अगस्त तय की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि परीक्षा रद्द करने की घोषणा के बाद छात्रों को पास घोषित तो किया गया लेकिन सीबीएसई ने प्राइवेट परीक्षार्थियों को अंक देने से संबंधित अपनी नीति के बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\