केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को CBSE कक्षा 10 और CBSE कक्षा 12 की डेट शीट जारी की और परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून तक शुरू होगी. कक्षा 12 की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि 2 पारियों में आयोजित किया गया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के अलावा वर्ष भर कई प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं. आज हम आपको साल भर होनेवाली महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा के डेट्स के बारे में बताएंगे. नीचे हम आपके लिए सभी प्रवेश परीक्षा की लिस्ट दी है.
1. CBSE Board Exam 2021: इस साल सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 10 जून तक चलेगी. परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई 2021 को घोषित किए जाएंगे. यह भी पढ़ें: Government Job Recruitments 202: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
2. ICSE Class 10, ISC Class 12 Board Exam 2021: CISCE ने अभी तक ISCE और ISC बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा इस साल नहीं की है. मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून (Gerry Arathoon) ने फरवरी में महामारी के कारण इसे सामान्य कार्यक्रम से स्थगित कर दिया था.
3. JEE Main 2021: जेईई मेन्स, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, चार सत्रों - फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में - 23 फरवरी से शुरू होकर 26, 2021 तक चलेगी. निम्नलिखित सत्र 15-18 मार्च, 27-30, अप्रैल और 24-30 मई के बीच आयोजित किए जाएंगे.
4. JEE Advanced 2021: देश के आईआईटी में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस, 3 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी.
5. NEET 2021: राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा या NEET 2021 का आयोजन इस वर्ष किया जाएगा, लेकिन इसकी आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही घोषित होने की आशंका है.