नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा की जारी परीक्षा को बीच में ही स्थगित कर दिया था. हालांकि सीबीएसई (CBSE) ने बचे हुए विषयों की परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी अब तक नहीं दी है. जिस वजह से छात्रों और अभिभावकों के मन में कई सवाल उठ रहे है. इस संकट के बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने राज्य के 12वीं के छात्रों की मदद के लिए शिक्षकों के नंबरों की एक लिस्ट जारी की है. जहां छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 से जुड़े सवाल और संदेह का जवाब हासिल कर सकते है. इस लिस्ट में सूबे के हर जिले के शिक्षक शामिल है, जो बारहवीं के छात्रों के शैक्षणिक प्रश्नों का जवाब देंगे.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर कहा कि सीबीएसई के बारहवीं कक्षा के जो छात्र लॉकडाउन के कारण हिंदी, भूगोल और बिजनेस स्टडीज के परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, वो अपने हर शैक्षणिक संदेह और सवाल के जवाब के लिए जिलेवार शिक्षकों से संपर्क कर सकते है. इस लिस्ट में शिक्षकों के नाम, विषय और संपर्क नंबर दिया हुआ है. Coronavirus: मध्य प्रदेश सरकार ने परीक्षा के बिना 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी कक्षा के छात्रों को पास करने का किया फैसला
1/ Dear students all of you who were unable to appear for Class XII CBSE final exams for Hindi, Geography and Business Studies due to lockdown, please get in touch with the teachers assigned district wise to answer your queries on any academic doubts. #COVID19 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/tg2ELEEkWK
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) April 1, 2020
इससे पहले 18 मार्च को सीबीएसई ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए दसवीं और बारहवीं की जारी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दीं थी. साथ ही स्थिति के आकलन के बाद नई तारीख देने की बात कहीं गई थी. इस अवधि में पेपर के मूल्यांकन कार्य को भी रोका गया है.
वहीं, सीबीएसई ने कोरोना वायरस से बचने में छात्रों की मदद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 11 8004 जारी किया है. यह सुविधा 31 मार्च से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध होगी. हेल्पलाइन नंबर के जरिए छात्रों को घर में लाभकारी एवं उत्पादक गतिविधियां करने में भी सहायता दी जाएगी.