CBSE Board Exams 2020 New Timetable: जुलाई के पहले दो हफ्तों में होंगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पेंडिंग बोर्ड परीक्षा, अगस्त में आएगा रिजल्ट
सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक दो हफ्तों में परीक्षाएं पूरी की जाएंगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस बात की जानकारी दी है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो गई है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं जुलाई के शुरुआती दो हफ्तों में आयोजित की जाएंगी, जबकि रिजल्ट अगस्त के महीने में जारी किया जाएगा. सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक दो हफ्तों में परीक्षाएं पूरी की जाएंगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने इस बात की जानकारी दी है.
ऐसे में सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के जो छात्र परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, वो सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, परीक्षाओं का शेड्यूल किसी भी समय जारी किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर महाराष्ट्र सरकार का फैसला, राज्य में सिर्फ फाइनल ईयर की आयोजित की जाएगी परीक्षा, बाकी छात्रों को अगली क्लास में किया जाएगा प्रमोट.
1 जुलाई से होंगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं-
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्वीट में लिखा, लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है. मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने तय किया है कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं JEE Main आयोजित होने से पहले समाप्त हो जानी चाहिए. NIC में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले CBSE को अपने बचे हुए विषयों की परीक्षाएं खत्म करनी हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देशभर में 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं अधूरी रह गई हैं. इस वक्त देश में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है. लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था.