CBSE Board Exam 2026: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, दो बार होंगे दसवीं के एग्जाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2026 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड ने एक बड़ा बदलाव किया है, जो छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Representational Image | PTI

CBSE Board Exam 2026: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2026 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड ने एक बड़ा बदलाव किया है, जो छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. CBSE ने घोषणा की है कि अब क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी. यह बड़ा कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत लागू किया गया है, जिससे छात्रों पर बोर्ड परीक्षा का दबाव कम होगा और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का मौका मिलेगा.

कब होंगी परीक्षाएं? जानें पूरी डेट

CBSE की आधिकारिक जानकारी के अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. क्लास 10 की परीक्षाएं 10 मार्च 2026 को खत्म होंगी, जबकि क्लास 12 की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी. परीक्षा का समय रोजाना सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक तय किया गया है. यानी छात्रों को तीन घंटे का समय मिलेगा.

डेटशीट ऐसे करें डाउनलोड

विद्यार्थी और अभिभावक अब घर बैठे डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

छात्र क्या करें?

डेटशीट जारी होने के साथ अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अब बस सही टाइम-टेबल बनाकर रिवीजन और प्रैक्टिस करें. मॉक टेस्ट पर ध्यान देना होगा, ताकि आने वाली परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया जा सके.

Share Now

\