CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से, 44 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल, घर से निकलने से पहले पढ़े ये जरूरी गाइडलाइन्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. दोनों परीक्षाओं में पहले दिन, कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक अंग्रेजी (कम्यूनिकेशन) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर देंगे. वहीं, कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स ठीक उस समय पर आंत्रप्रेन्योरशिप का पेपर देंगे.

(Photo Credits ANI)

CBSE Board Exam 2025:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. दोनों परीक्षाओं में पहले दिन, कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक अंग्रेजी (कम्यूनिकेशन) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर देंगे. वहीं, कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स ठीक उस समय पर आंत्रप्रेन्योरशिप का पेपर देंगे. दोनों क्लास की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने गाइडलाइन्स जारी किया है. ऐसे में छात्रों से अनुरोध है कि वे घर से निकले से पहले गाइडलाइन्स जरूर पढ़ ले ताकि उन्हें सेंटर पर पहुंचने के बाद परेशन न होना पड़े.

सीबीएसई  बोर्ड  छात्रों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन्स जारी किए हैं, जिनमें ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल में क्या लाया जा सकता है और क्या नहीं. इसके साथ छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कितने समय पहुंचा है. ये सारी बातें गाइडलाइन्स में बाते गई है.

इस बारे में जानकारी दी गई है. यह भी पढ़े: Maharashtra Board Exams 2025: महाराष्ट्र की बोर्ड परीक्षाओं में नकल कराने में मदद करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, सेंटर की मान्यता रद्द करने के सीएम देवेंद्र फड़णवीस के आदेश

छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन्स

Share Now

\