CBSE 12th Board Exam Date Sheet 2019: 12वीं की परीक्षा के तारीखों का बोर्ड ने किया ऐलान, देंखे एग्जाम डेट शीट की पूरी लिस्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने रविवार को 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. सीबीएसई द्वारा जारी किए गए बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2019 के अनुसार, 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच होगी.
नई दिल्ली: साल 2019 में होने वाले सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) के लिए छात्र जी जान से पढ़ाई में जुटे हुए हैं, ताकि एग्जाम में वो अच्छे नंबरों से पास हो सकें. 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जो छात्र तारीखों के ऐलान होने का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने रविवार को 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा (Board Exams) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई द्वारा जारी किए गए बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2019 (Exam Date Sheet 2019) के अनुसार, 12वीं क्लास (10th Class) की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच होंगी.
इस डेट शीट को परीक्षा देने वाले छात्र सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.छात्रों को परीक्षा से पहले पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय मिल सके, इसके लिए सीबीएसई ने परीक्षा से करीब 7 सप्ताह पहले ही परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के डेट शीट को जारी करने के बाद बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखते हुए ही बोर्ड परीक्षाओं के तारीख तय किए गए हैं, ताकि बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखें आपस में मेल न खा सकें.
यहां देखें 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की डेट शीट-
बता दें कि पिछले साल 12वीं की परीक्षा के दौरान फिजिक्स के पेपर की तारीख और जेईई मेन परीक्षा की तारीख एक थी, जिसके चलते बाद में फिजिक्स परीक्षा की डेट को आगे बढ़ानी पड़ी थी, लेकिन इस बार इसका पूरा ख्याल रखा गया है. यह भी पढ़ें: CBSE 10th Board Exam Date Sheet 2019: 10वीं की परीक्षा के तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखे एग्जाम का पूरा टाइम टेबल
डेट शीट के अनुसार, परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जबकि उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 10 बजे से ही छात्रों को दी जाएंगी और 10.15 बजे से छात्रों को प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे.
इस डेट शीट के अनुसार, 12वीं के स्टूडेंट्स का दो मार्च 2019 को पहला एग्जाम इंग्लिश का होगा. साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का अगला एग्जाम 5 मार्च 2019 को फिजिक्स का होगा. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का अगला एग्जाम अकाउंटेंसी का 6 मार्च को होगा. आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का अगला एग्जाम 7 मार्च 2019 को ज्योग्राफी का होगा.