नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की बची परीक्षाओं का टाइम टेबल शनिवार यानि आज शाम पांच बजे जारी किया जाएगा. इस बारे में देश के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'कोरोना संकट के चलते सीबीएसई (CBSE) की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं. मेरे साथ ट्विटर और फेसबुक पर बने रहिये.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई ने फैसला लिया था कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. 10वीं की परीक्षा सिर्फ उत्तर पूर्व दिल्ली के लिए आयोजित की जायेगी, पूरे देश के लिये नहीं, वहीं 12वीं की परीक्षा पुरे देशभर में आयोजित की जाएगी.
#COVID19 संकट के चलते #CBSE की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10 और 12 वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं।
मेरे साथ ट्विटर और फेसबुक पर बने रहिये।@PIB_India @MIB_India
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 16, 2020
यह भी पढ़ें- नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के अनुत्तीर्ण छात्रों को एक बार फिर परीक्षा देने का मिलेगा मौका : सीबीएसई
गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण पूरे देश के स्कूल, विश्वविद्यालय 16 मार्च से बंद हैं और परीक्षाएं टाल दी गई हैं. इसके बाद 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है, जो 17 मई तक है.