कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) के एडमिट कार्ड बुधवार शाम 5 बजे जारी किए गए. उम्मीदवार एडमिट कार्ड को वेबसाइट- iimcat.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. इस वर्ष, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर CAT परीक्षा 2020 आयोजित कर रहा है. कॉमन एडमिशन टेस्ट की परीक्षा संस्थान द्वारा 29 नवंबर को तीन पालियों में आयोजित कराई जाएगी. इसमें वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रीहेंशन, डेटा इंटरप्रटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी होंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा.
इस साल COVID-19 महामारी के बीच IIM CAT 2020 का आयोजन 29 नवंबर 2020 को पूरे भारत में 150 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. कैट परीक्षा तीन स्लॉट में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. NEET टॉप करने वाली आकांक्षा की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी योगी सरकार.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद ‘CAT 2020 admit card download' के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- कैट 2020 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.
इस वर्ष परीक्षा पैटर्न को COVID-19 महामारी के कारण बदल दिया गया है. कैट परीक्षा की अवधि तीन से दो घंटे कर दी गई है. इस साल CAT परीक्षा के लिए लगभग 2,27,835 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है.