Board Exam Results 2020 Dates: भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं (Exams) रूकी हुई हैं. हाल ही में बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए, जिसमें करीब 80.44 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. बता दें कि मार्च के आखिर तक अधिकांश राज्य और केंद्रीय बोर्ड अपनी बोर्ड परीक्षाओं का समापन कर चुके हैं और मूल्यांकन प्रक्रिया जारी है, लेकिन 24 मार्च को 21 दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही बाकी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया, जिसके कारण उनके नतीजे भी देरी से आएंगे. हालांकि जिन छात्रों की परीक्षाएं अधूरी रह गई हैं वो परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि परीक्षा दे चुके छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं केंद्रीय और तमाम राज्यों के बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावित डेट और मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइटों की लिस्ट.
बिहार बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020
बिहार बोर्ड (Bihar Board) कक्षा 10वीं का मूल्यांकन लगभग समाप्त हो चुका था, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसे रोकना पड़ा. पहले की रिपोर्टों के अनुसार, बिहार बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2020 की मूल्यांकव प्रक्रिया 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, पर अब बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज यानी 20 मई को घोषित किए जा सकते है. बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.online पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
ICSE/ ISC बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 19 मार्च से 31 मार्च 2020 के दौरान किया गया था, लेकिन इसे स्थगित करना पड़ा. आमतौर पर ICSE / ISC बोर्ड परीक्षा के परिणाम मई में घोषित करता है, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट जून 2020 में घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2020: आज जारी हो सकता है बिहार 10वीं का परिणाम, biharboardonline.bihar.gov.in पर ऐसे करें चेक
CBSE बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020
कोरोना वायरस प्रकोप के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था, अब बचे हुए एग्जाम के लिए नई डेट शीट जारी की जा चुकी है. आमतौर पर सीबीएसई हर साल अप्रैल महीने के आखिर में या मई महीने के पहले सप्ताह में बोर्ड रिजल्ट जारी करता है, लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है. हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे.
CGBSE बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन प्रक्रिया को कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते रोक दिया था. अब CGBSE बोर्ड के रिजल्ट में देरी हो सकती है, लेकिन नतीजे घोषित किए जाने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट websitecgbse.nic.in पर जाकर अपने नंबर चेक कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020
आंध्र प्रदेश बोर्ड (AP Board) कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च से आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस प्रकोप के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. हालांकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समय पर निर्धारित थीं, ऐसे में 12वीं कक्षा के रिजल्ट मई 2020 के आखिर तक संभावित हैं, जबकि 10वीं कक्षा के परिणाम आने में देरी हो सकती है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020
कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर पश्चिम बंगाल बोर्ड (WB Board) ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को 15 अप्रैल 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन आगे बढ़ने की वजह से परीक्षाएं फिर से स्थगित करनी पड़ी. आमतौर पर पश्चिम बंगाल बोर्ड हर साल मई के अंत या जून की शुरूआत में रिजल्ट घोषित करता है. इस साल जून 2020 के मध्य तक नतीजों की घोषणा करने की संभावना जताई जा रही है. छात्र अपना रिजल्ट www.wbchse.org पर चेक कर सकेंगे. यह भी पढ़ें:Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 आने से पहले ही वायरल हो गई टॉपर्स की लिस्ट? जानें क्या है सच्चाई
तेलंगाना बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020
तेलंगाना बोर्ड (Telangana Board) एग्जाम 2020 को 31 मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया था. बोर्ड आमतौर पर मई में अपने परिणामों की घोषणा करता है, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के के कारण इसमें देरी हो सकती है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), तेलंगाना अपनी आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर घोषित कर सकता है.
अन्य बोर्ड की संभावित तारीखें और वेबसाइटों की लिस्ट
बोर्ड का नाम | रिजल्ट की संभावित तारीख | वेबसाइट |
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GBSHSE) | जून 2020 | gbshse.gov.in
|
गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड (GSEB) | मई 2020 | gseb.org |
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH)
|
मई-जून 2020 | bseh.org.in |
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) | मई-जून 2020 | hpbose.org |
जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) | मई-जून 2020 | jkbose.jk.gov.in |
झारखंड एकेडमी काउंसिल (JAC) | मई 2020 | jac.jharkhand.gov.in |
कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (SSLC) और प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स / सर्टिफिकेट (PUC) | मई-जून 2020 | kseen.kar.nic.in |
केरल माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSLC) और प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स/ सर्टिफिकेट(PUC) |
मई-जून 2020 | keralaresults.nic.in |
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) | मई 2020 आखिरी हफ्ता | mpbse.nic.in |
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE)
|
मई 2020 | mahahsscboard.in |
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर (BSEM) | मई 2020 | bsem.nic.in |
मेघालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MBOSE) | मई 2020 | mbose.in |
मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) | मई 2020 | mbse.edu.in |
नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) | मई 2020 | nbsenagaland.com |
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) और उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE), ओडिशा | मई 2020 | bseodisha.ac.in, chseodisha.nic.in |
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER)
|
मई-जून 2020 | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
तमिलनाडु माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र (SSLC) और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (HSC)
|
मई 2020 | tnresults.nic.in |
त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE)
|
जून 2020 | tbse.in |
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE UK)
|
मई-जून 2020 | ubse.uk.gov.in |
गौरतलब है कि कोरोना वायरस प्रकोप के बीच बोर्ड की परीक्षाओं के खत्म होने के बाद संबंधित बोर्ड अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर रिजल्ट की घोषणा करेगा, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे मूल्यांकन और रिजल्ट की तारीख जानने के लिए अपने शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.