Bihar STET Result 2019 Declared: इंतजार हुआ खत्म, यहां चेक करें बिहार एसटीईटी 2019 का रिजल्ट

बिहार एसटीईटी की 2019 में हुई परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार शाम बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के नतीजे घोषित कर दिए. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा का परिणाम जारी किया.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits- File Photo)

Bihar STET Result 2019: बिहार एसटीईटी की 2019 में हुई परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शुक्रवार शाम बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (Bihar STET 2019) के नतीजे घोषित कर दिए. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने परीक्षा का परिणाम जारी किया. दरअसल, हाईकोर्ट में मामला होने की वजह से इस परीक्षा का रिजल्ट नहीं जारी किया जा रहा था. काफी वक्त से अभ्यर्थी इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे. बहरहाल, अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म हुआ.

अब इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर जाएं और फिर होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब लॉग इन पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें. इसके बाद लॉग करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. रिजल्ट सामने आने के बाद इसकी एक कॉपी सेव कर के अपने पास सुरक्षित रख लें. यह भी पढ़ें- JEE Main March 2021 Admit Card: मार्च सेशन की परीक्षा के लिए जेईई मेन-2021 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड.

परीक्षा परिणाम जारी होने पर मंत्री विजय चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, 'एसटीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी शिक्षा क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देकर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं बिहार निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. आपको मेरी शुभकामनाएं!'

मंत्री विजय चौधरी का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के दौरान शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे. बता दें कि इस परीक्षा में 24599 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

Share Now

\