Bihar Combined Entrance Competitive Examination 2020: आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, bceceboard.bihar.gov.in पर ऐसे करें अप्लाई
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECB) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2020 के लिए नोटिस जारी कर दी है. आवेदन की प्रकिया 20 फरवरी, 2020 से शुरू होकर 18 मार्च, 2020 तक चलेगी. यह परीक्षा 12 और 13 अप्रैल को होगी.
Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE) 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECB) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2020 के लिए नोटिस जारी कर दी है. आवेदन की प्रकिया 20 फरवरी, 2020 से शुरू होकर 18 मार्च, 2020 तक चलेगी. यह परीक्षा 12 और 13 अप्रैल को होगी. आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार ऑफलाइन फीस 19 मार्च तक और ऑनलाइन फीस 20 मार्च तक भर पाएंगे. 21 मार्च से 24 मार्च तक उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म एडिट कर सकते हैं.
BCECE 2020 का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 31 मार्च को जारी किया जाएगा. फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी की परीक्षा 12 अप्रैल और एगरीकल्चर की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी. BCECE के जरिए छात्र अंडरग्रेजुएट फार्मेसी कोर्स, बी. फिजियोथेरेपी, बी. ऑक्यूपेशनल थेरेपी, पेरामेडिकल में अंडरग्रेजुएट कोर्स और एग्रीकल्चर साइंस में अंडरग्रेजुएट कोर्स में भर्ती हो पाएंगे.
BCECE अंडरग्रेजुएट मेडिकल, डेंटल या इंजीनियरिंग कोर्स में भर्ती होने के लिए मान्य नहीं है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर परीक्षा की जानकारी ले सकते हैं. SC, ST कैटेगरी के लिए एक सब्जेक्ट ग्रुप के लिए एप्लिकेशन फीस 500 रुपये और चारों विषयों के लिए 550 रुपये हैं. दूसरे कैटेगरी के छात्रों को एक सब्जेक्ट ग्रुप के लिए 1000 रुपये और चारों विषयों के लिए 1100 रुपये फीस देनी होगी.