Bihar BSEB board 12th result 2019: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट हुआ घोषित, bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर ऐसे करें चेक
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (CBSE) के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया. बीएसईबी द्वारा आयोजित की गई बारहवीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए.
Bihar Board 12th Result 2019: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले 13 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया. बीएसईबी (BSEB) द्वारा आयोजित की गई बारहवीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. बीएसईबी बोर्ड का यह परिणाम बीएसईबी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा घोषित किया गया.
बता दें कि बिहार में बारहवीं की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी 2019 के बीच हुई. इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 1,339 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें राज्यभर से 13,15,371 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जिसमें छात्रों की कुल संख्या 7,62,153 थी. बिहार बोर्ड की तरफ से यह पहली बार है जब बोर्ड की तरफ से मार्च महीने में रिजल्ट घोषित किया गया. इसके पहले साल 2018 में 12वीं का रिजल्ट 6 जून को घोषित किया गया था. यह भी पढ़े: BSEB Class 12 Intermediate Results 2019: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के परिणाम कल, bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर होंगे घोषित
ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले Bihar Board, BSEB की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद उसे BSEB की वेबसाइट पर दिए गए BSEB 12th Result या Bihar Board Intermediate Result के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर मांगी गई जानकारी और रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा, जिसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. आपका रिजल्ट आने के बाद आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.