पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार से शुरू हो गई है. इस परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,339 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में राज्यभर से 13,15,371 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं जिसमें छात्रों की कुल संख्या 7,62,153 है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर (President Anand Kishore) ने बुधवार को बताया कि 12वीं की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बीएसईबी ने निर्देश दिया है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने पर मनाही है.
यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2019: 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 7 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम
परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया गया. केंद्र अधीक्षक के अलावा हर किसी के मोबाइल फोन के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इसके अलावा हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिकडिवाइस पर रोक लगा दी गई है. समिति ने किसी तरह की समस्या को सूचित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. अभिभावक, छात्र या शिक्षा विभाग का कोई भी पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त कर सकता है. 16 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.