BSEB Bihar Board 12th Result 2024: छात्रों का इंतेजार ख़त्म, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 87 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी हुए पास
(Photo Credits Twitter)

 BSEB Bihar Board 12th Result 2024:  बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार की घड़ी ख़त्म हुई. बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

इस साल करीब 13,04,352 स्टूडेंट्स ने इंटर की परीक्षा दी है. इसमें टोटल 677921 छात्र और 626431 छात्राएं शामिल हैं. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद 10 बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित होंगे. यह भी पढ़े: Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, biharboardonline.bihar.gov.in पर ऐसे करें चेक

छात्र ऐसे करें परिणाम चेक:

  •  रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र  biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  •  होमपेज पर लिंक आने पर क्लिक करें.
  •  रोल नंबर डाले
  • रोल नंबर डालने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
  •  रिजल्ट ओपन होने पर उसका प्रिंटआउट ले सकेंगे.

पिछली बार बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSEB) ने 21 मार्च 2023 को परिणाम घोषित हुए थे. पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 6,36,432 छात्राएं थीं और 6,81,795 छात्र थे.