पटना: बिहार के लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने मंगवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इससे पहले 20 जून को परिणाम आनेवाले थे लेकिन गोपालगंज शहर के एसएस बालिका प्लस टू स्कूल में 42400 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो जाने के कारण बोर्ड ने रिजल्ट की डेट आगे बढ़ा दिया था. छात्र अपने परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते है.
दसवीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बीएसईबी के पटना स्थित मुख्यालय से किया. बता दें की इस वर्ष से यदि कोई छात्र एक विषय में केवल 8 प्रतिशत या दो विषयों में प्रत्येक में 4 प्रतिशत अंकों में विफल रहता है, तो उसे ग्रेस अंक देकर पास कर दिया जाएगा. पिछले साल 22 जून को दसवीं का रिजल्ट जारी किया गया था.
इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षाओ के लिए कुल 17 लाख छात्र-छात्राएं बैठे थे. हालांकि, बीएसईबी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसलिए सभी छात्रों से अनुरोध है कि बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in को नियमित रूप से चेक करते रहें. पिछले साल बोर्ड ने मई के आखिरी सप्ताह में दसवीं के परिणाम जारी किए थे.
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.
गौरतलब है कि छात्रों को अपना ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे results.gov.in, indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.