बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस साल ओवरऑल पास प्रतिशत 82.11% रहा.
रिजल्ट का संक्षिप्त विवरण
कुल परीक्षार्थी: 15,58,077
कुल पास हुए छात्र: 12,89,294
टॉप 10 में शामिल छात्र-छात्राएं: 123
छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से अधिक
बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2025
इस साल तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है:
साक्षी कुमारी (समस्तीपुर)
अंशु कुमारी (समस्तीपुर)
रंजन वर्मा (भोजपुर)
तीनों टॉपर्स ने 489 अंक प्राप्त किए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई घोषणा
पटना स्थित बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कार्यालय के मुख्य सभागार में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया गया.
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स
छात्र अपनी ऑनलाइन मार्कशीट इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं:
🔹 www.matricresult2025.com
🔹 www.matricbiharboard.com