नई दिल्ली: डॉक्टर बनने की चाहत रखनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन बहुत ही अहम है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) शाम 6 बजे एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम घोषित कर सकता है. रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार अपने अंक एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर देख सकते है.
एम्स ने एमबीबीएस में दाखिले के लिए 26 और 27 मई को ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए थे. यह परीक्षाये दो शिफ्टों में हुई जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से सुबह 6.30 बजे थी.
बता दें की एम्स में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य है. इन अंको के आधार पर देशभर के 9 एम्स संस्थानों में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलता है. इन सभी इंस्टिट्यूट्स में करीब 807 एमबीबीएस सीटें हैं.
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट aiimsexams.org पर जाएं
-इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- यही से छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते है.
रिजल्ट के बाद ऐसे मिलेगा एडमिशन:
परिणाम आने के बाद सभी उम्मीदवारों को काउंसलिंग की प्रक्रिया द्वारा एडमिशन दिया जायेगा. जो कि जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगी. उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर रैंक दिए जाएंगे. अगर दो या उससे अधिक उम्मीदवारों के परीक्षा में समान अंक आते हैं तो ऐसी स्थिति में उम्मीदवारो के बायोलॉजी के मार्क्स देखे जाएंगे. और अगर बायोलॉजी में भी सामान अंक मिले है तो केमिस्ट्री के मार्क्स को प्राथमिकता दी जाएगी.













QuickLY