नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने सोमवार को एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिए है. उम्मीदवार अपने अंक एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर देख सकते है.
एमबीबीएस के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम में 100 परसेंटाइल के साथ 4 उम्मीदवारों ने टॉप किया है. बता दें, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 98.8334496, ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए 97.0117712 पर्सेंटाइल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 93.6505421 पर्सेंटाइल कट-ऑफ तय हुई है.
एम्स ने एमबीबीएस में दाखिले के लिए 26 और 27 मई को ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए थे. यह परीक्षाये दो शिफ्टों में हुई जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से सुबह 6.30 बजे थी.
बता दें की एम्स में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य है. इन अंको के आधार पर देशभर के 9 एम्स संस्थानों में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलता है. इन सभी इंस्टिट्यूट्स में करीब 807 एमबीबीएस सीटें हैं.
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट aiimsexams.org पर जाएं
-इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- यही से छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते है.
रिजल्ट के बाद ऐसे मिलेगा एडमिशन:
परिणाम आने के बाद सभी उम्मीदवारों को काउंसलिंग की प्रक्रिया द्वारा एडमिशन दिया जायेगा. जो कि जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगी. उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर रैंक दिए जाएंगे. अगर दो या उससे अधिक उम्मीदवारों के परीक्षा में समान अंक आते हैं तो ऐसी स्थिति में उम्मीदवारो के बायोलॉजी के मार्क्स देखे जाएंगे. और अगर बायोलॉजी में भी सामान अंक मिले है तो केमिस्ट्री के मार्क्स को प्राथमिकता दी जाएगी.