बोर्ड परीक्षा परिणाम 2018: जानिए सभी राज्यों के रिजल्ट की तारीख

सभी राज्यों के 10 वीं, 12वीं परीक्षा रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए पढ़े

बोर्ड परीक्षा परिणाम 2018: जानिए सभी राज्यों के रिजल्ट की तारीख
Photo Credit: Twitter

देशभर में बोर्ड परीक्षाओं का दौर समाप्त होने के बाद अब छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी परीक्षा परिणामों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है. छात्रों को आनेवाले परिणामों की चिंता सता रही है तो वहीँ अभिभावकों को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की चिंता चैन से बैठने नहीं देती. हर साल बोर्ड परीक्षाएं फरवरी, मार्च और अप्रैल के महीनों में आयोजित की जाती है जबकि उनके परिणामों को अप्रैल से मई के बीच घोषित किया जाता है. हालांकि कई जगहों पर बोर्ड एग्जाम देरी से होने के कारण परिणामों की घोषणा जून तक पहुंच जाती है.

बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर इससे संबधित सभी जानकारियां बराबर अपडेट करती रहती है. इसलिए बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के साथ छात्रों को पोर्टल पर नजर रखने की हिदायत दी जाती है. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से हासिल कर सकते हैं.

छात्र 10वीं व 12वीं के नतीजे संबंधित शिक्षा बोर्डो की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते है, परन्तु मूल मार्कशीट संबंधित स्कूलों में ही वितरित होंगी. बता दें की कई जगहों पर छात्रों की सुविधा के लिए रिजल्‍ट महज रोल नंबर से एसएमएस के जरिए भी उपलब्ध करायी जाएगी.

आईसीएसई/ आईएससी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018:

काउंसिल फॉर इंडियन सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की थी जो की मार्च-अप्रैल 2018 को समाप्त हुईं. पिछले साल, सीआईएससीई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा 29 मई को की थी. इस वर्ष रिजल्ट की घोषणा मई माह के चौथे सप्ताह में किये जाने की संभावना है. छात्र cisce.org पर जाकर अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018:

पेपर लीक को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में छाये रहे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा परिणामों में किसी भी प्रकार की देरी से इंकार किया है. सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा मार्च 5 से शुरू होकर करीब एक महीने बाद 4 अप्रैल को समाप्त हुई. इस दौरान सीबीएसई के लीक हुए पेपर का दोबारा एग्जाम लेने के फैसले का छात्रों ने कड़ा विरोध किया था. इस साल सीबीएसई मई महीने के आखिरी हफ्ते में परिणामों की घोषणा कर सकता है. छात्र बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

बीएसइएपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018:

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश (बीएसइएपी) ने 15 मार्च से 29 मार्च, 2018 तक कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित की. कक्षा 10 का परिणाम मई अंत तक आने की उम्मीद की जा रही है. छात्र घर बैठे ही बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाकर अपने अंक देख सकते है. 

एचएसएलसी/ एएचएसईसी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018:

असम में हर वर्ष सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (एसईबीए) 10वीं (हाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) और असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) हायर सेकेंड्री एग्जामिनेशन (12वीं कक्षा) की परीक्षा आयोजित करता है। इस वर्ष दोनों कक्षाओं की परीक्षा 16 फरवरी से 23 मार्च तक समाप्त हुई. हालांकि बोर्ड ने अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की है कि रिजल्ट किस दिन आएगा लेकिन परिणाम मई अंत तक आने के कयास लगाये जा रहे है. विद्यार्थी परीक्षा के नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org, ahsec.nic.in पर देख सकेंगे.

बीएसईबी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018:

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा फरवरी में आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मई तक आने की उम्मीद है. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस साल 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है, वहीं 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 12 लाख से ज्यादा है.

सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018:

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह आने की उम्मीद है. रिजल्ट सीजीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in और results.cg.nic.in पर जारी किया जाएगा. 10वीं क्लास की परीक्षा 5 मार्च, 2018 से शुरू हुई थी और 28 मार्च, 2018 को समाप्त हुई थी.

टीएस एसएससी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018:

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (टीएस एसएससी) 15 मार्च से 31 मार्च तक हुए 10 वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम मई के पहले सप्ताह तक अपने आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर घोषित कर सकता है. बता दें कि तेलंगाना स्टेट बोर्ड दो हिस्सों में बंटा हुआ है. टीएस एसएससी 10वीं की परीक्षा आयोजित करता है जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 11वीं और 12वीं की इंटर की परीक्षा आयोजित करता है. हालाँकि 11वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट पिछले ही महीने आ चुका है.

डब्लूबीबीएसई/डब्लूबीएचएस बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018:

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्लूबीबीएसई) 10वीं और पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्लूबीएचएस) 12वीं मई के अंत या जून के शुरुआत तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.wbresults.nic.in पर देख सकते हैं. इस साल कक्षा 10 की परीक्षा 27 मार्च को और कक्षा 12 की परीक्षा 11 अप्रैल को समाप्त हुई.


संबंधित खबरें

CBSE Results 2025: सीबीएसई ने जारी किया कक्षा 12 का रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

CBSE 12th Result 2025 Out: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित, 88.39 फीसदी छात्र हुए पास; cbse.gov.in पर ऐसे देखें नतीजे

CBSE Board Exam Results 2025: इंतजार खत्म! आज जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, cbse.gov.in पर ऐसे चेक करें नतीजे

CBSE Board Exam Results 2025 Date: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 12 मई को सकता है जारी! cbse.gov.in पर ऐसे देखें नतीजें

\