बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के ट्वीट की एडिटर्स गिल्ड ने की निंदा, पत्रकार राजदीप सरदेसाई के खिलाफ किए गए विवादित पोल पर जताया गुस्सा
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर पूरे मामले में अपना स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें कहा गया है, 'ट्विटर पर यह राजदीप सरदेसाई के खिलाफ इस तरह का पोल बेहद खराब है. इसके जरिए राजदीप सरदेसाई की अखंडता और देशभक्ति पर सवाल उठाया गया है.
![बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के ट्वीट की एडिटर्स गिल्ड ने की निंदा, पत्रकार राजदीप सरदेसाई के खिलाफ किए गए विवादित पोल पर जताया गुस्सा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/2019-12-28-2.jpg)
बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के एक आपत्तिजनक ट्विटर पोल पर बवाल मच गया है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) के उस ऑनलाइन पोल के लिए कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने सवाल पूछा है कि क्या दिग्गज पत्रकार राजदीप सरदेसाई को ISIS के सोशल मीडिया हैंडल को संभालना चाहिए. दरअसल अमित मालवीय ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai) के खिलाफ यह ट्विटर पोल कराया था. मालवीय के इस ट्विटर पोल पर कई दिग्गजों समेत एडिटर्स गिल्ड ने भी नाराजगी जताई है. पोल के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ. एडिटर्स गिल्ड ने अमित मालवीय से यह पोल हटाने को कहा साथ ही बीजेपी से अनुरोध किया है कि वह अमित मालवीय को इस पर चेतावनी दे.
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर पूरे मामले में अपना स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें कहा गया है, 'ट्विटर पर यह राजदीप सरदेसाई के खिलाफ इस तरह का पोल बेहद खराब है. इसके जरिए राजदीप सरदेसाई की अखंडता और देशभक्ति पर सवाल उठाया गया है. वे एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं.
एडिटर्स गिल्ड का ट्वीट-
बीजेपी के एक राष्ट्रीय प्रमुख की ओर से इस तरह का पोल किया जाना पार्टी के हेल्थी डीबेट और असहमति को लेकर उसकी प्रतिबद्धता पर भी सवाल खड़े करता है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया बीजेपी से अपील करता है कि इस पोल को हटाया जाए.'
राजदीप सरदेसाई का ट्वीट-
राजदीप सरदेसाई ने भी एडिटर्स गिल्ड के समर्थन का स्वागत करते हुए लिखा कि मैं अपने साथी पत्रकारों का आभार व्यक्त करता हूं. मैं बिना किसी डर या पक्ष के रिपोर्ट करना और खोलना जारी रखूंगा. इससे पहले के अपने ट्वीट में राजदीप सरदेसाई ने अमित मालवीय के लिए लिखा था. "माई डियर फ्रेंड, आप इस बेशर्मी और भड़काऊ अभियान को आगे बढ़ाते रहें. मेरा न्यू ईयर रिजोल्यूशन शांत रहने का है. नया साल शांतिपूर्ण और खुशहाल हो, भारत की आत्मा उज्ज्वल हो."
अमित मालवीय के इस ट्वीट को लोगों ने नापसंद किया. सोशल मीडिया पर मालवीय की जमकर क्लास लगाईं गई. बवाल बढ़ने के बाद एडिटर्स गिल्ड भी राजदीप सरदेसाई के समर्थन में उतरा. एडिटर्स गिल्ड बयान जारी किया गया लेकिन दिन भर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बावजूद अमित मालवीय की ओर से इस पर किसी तरह का बयान नहीं आया, ना ही बीजेपी की तरफ से इस पर किसी ने खेद जताया.