कर्नाटक: प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ दर्ज किया केस
डी शिवकुमार ( FilePhoto )

बेंगलुरु. कांग्रेस के संकट मोचक और जल संसाधन और मेडिकल एजुकेशन मंत्री डी के शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. डीके शिवकुमार और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने केस दर्ज किया है. इसके अलावा कर्नाटक भवन के सहायक लाइजन अधिकारी अंजनैया हनुमंता का नाम भी इस एफआईआर में शामिल है. ईडी का आरोप है कि ये डीके शिवकुमार का काला धन दिल्ली के फ्लैटो में रखते थे.

वहीं पिछले दिनों इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली स्थित इनके फ्लैट से आठ करोड रुपये से ज्यादा रकम बरामद की थी. बताया जा रहा है था कि उनके निर्देश पर पैसे एक जगह से दूसरे जगह पर ट्रांसफर किया जाता था. बता दें कि कथित टैक्स चोरी और करोड़ों रूपए के हवाला लेनदेन के मामले में इस वर्ष की शुरुआत में आयकर विभाग ने बेंगलुरू की एक विशेष अदालत में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.

जिसके बाद यह मामला उसी आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया गया है. आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए एजेंसी उन्हें जल्द ही समन भेज सकती है. आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोगी एसके शर्मा पर तीन अन्य लोगों की मदद से आय से अधिक धन नियमित तौर पर हवाला माध्यमों के जरिए लाने - ले जाने का आरोप लगाया है. अन्य आरोपी- सचिन नारायण, अंजनेय हनुमनथैया और एन राजेंद्र हैं. (भाषा इनपुट )