छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा- BJP की गलत नीतियों की वजह से आई आर्थिक सुस्ती
भूपेश बघेल (Photo Credit-Facebook)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief minister Bhupesh Baghel) ने देश की आर्थिक सुस्ती को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली केंद्र की राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण सुस्ती आई है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भी भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने के लिए आलोचना की. बघेल ने भारत के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप करने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए उनको अपने देश की तरफ देखने की नसीहत दी. संवाददाताओं से बातचीत में बघेल ने कहा, "सरकार की गलत नीतियों के कारण देशभर में आर्थिक सुस्ती है. देश के आर्थिक संकट को लेकर कांग्रेस कई महीनों से सरकार की आलोचना करती रही है। आर्थिक सुस्ती के कारण पिछले कुछ महीने से कई क्षेत्र प्रभावित हैं.

उनसे जब पूछा गया कि क्या वह छत्तीसगढ़ को आर्थिक सुस्ती से उबारने के लिए कोई योजना बना रहे हैं तो उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में आर्थिक सुस्ती का कोई असर नहीं है. यह भी पढ़े: ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- आर्थिक मंदी से ध्यान हटाने के लिए पीट रहे चंद्रयान-2 का ढिंढोरा, जैसे यह पहली बार हुआ हो

केंद्रीच उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान से उनकी मुलकात के संबंध में उन्होंने बताया, "मैंने राज्य में धान की खरीद के मसले को लेकर उनसे मुलाकात की. मैंने केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ में 32 लाख टन धान खरीदने की मांग की है. बघेल ने बताया, "उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार हमारी मांग पर विचार करेगी.