चुनाव आयोग का फैसला, 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR अभियान की समय-सीमा एक हफ्ते बढ़ाई; अब 11 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे फ़ार्म

भारतीय चुनाव आयोग (EC) ने देश के 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में जारी Special Intensive Revision (SIR) अभियान की समय-सीमा एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। अब मतदाता फॉर्म जमा करने की नई अंतिम तिथि 4 दिसंबर के स्थान पर 11 दिसंबर 2025 कर दी गई है.

(Photo Credits ANI)

SIR Deadline: भारतीय चुनाव आयोग (EC) ने देश के 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में जारी Special Intensive Revision (SIR) अभियान की समय-सीमा एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है. अब मतदाता फॉर्म जमा करने की नई अंतिम तिथि 4 दिसंबर के स्थान पर 11 दिसंबर 2025 कर दी गई है.

EC के इस निर्णय से उन मतदाताओं को राहत मिलेगी, जो अपना नाम जोड़ना, हटाना या सुधारना चाहते हैं. साथ ही BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) और स्थानीय चुनाव कर्मियों के लिए भी यह विस्तार काम को सुगमता से पूरा करने में सहायक होगा. यह भी पढ़े; VIDEO: यूपी के गोंडा में SIR के बीच BLO ने जहर खाया, काम के दबाव को लेकर अधिकारियों पर आरोप

नया संशोधित शेड्यूल इस प्रकार है

न 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहा है अभियान

  1. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

  2. छत्तीसगढ़

  3. गोवा

  4. गुजरात

  5. केरल

  6. लक्षद्वीप

  7. मध्य प्रदेश

  8. पुडुचेरी

  9. राजस्थान

  10. तमिलनाडु

  11. उत्तर प्रदेश

  12. पश्चिम बंगाल

    चुनाव आयोग ने यह संशोधित शेड्यूल 30 नवंबर को सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) को भेजे गए पत्र में जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 27 अक्टूबर को जारी पुरानी कैलेंडर-सूची को निरस्त करते हुए नया कार्यक्रम लागू किया जा रहा है.

Share Now

\