Maharashtra: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, इससे फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

भूकंप (Photo Credits: Twitter)

पुणे, 5 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर जिले में 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, इससे फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की वेबसाइट के मुताबिक भूकंप शनिवार रात 11 बजकर 49 मिनट पर आया और इसका केन्द्र कोल्हापुर से 19 किलोमीटर पश्चिम में काले गांव के पास 38 किलोमीटर की गहराई पर था. यह भी पढ़ें : Odisha: ओडिशा ने 2171 करोड़ रुपये की 10 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. कोल्हापुर पुणे से करीब 200 किलोमीटर और राज्य की राजधानी मुंबई से 375 किलोमीटर दूर है.

Share Now

\