दिल्ली और NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 मापी गई
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है.
नई दिल्ली: देश में जहां लोग कोरोना वायरस को लेकर परेशान है और लॉकडाउन को के चलते अपने घरों में हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. खबरों के अनुसार भूकंप जब आया घरों में बैठे लोग कुछ समझ पाते कि घबरा कर अपने- अपने घरों से बाहर निकलने लगे. कहा यह भी जा रहा है भूकंप आने के बाद लोग कुछ झड़ के लिए डर कर सुरक्षित जगह पर भागने भी लगे थे. बता दें कि भूकंप का यह झटका दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके (Earthquake News) लगभग 5 सेकंड तक महसूस किए गए हैं. वहीं दिल्ली में आये इस भूकंप को लेकर सीएम अरविन्द केजरीवाल ने सभी के सही सलामत होने की कमाना की है.
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है.
दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके:
भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई:
वहीं दिल्ली में आए इस भूकंप को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सभी के सही सलामत होने को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मै प्रार्थना करता हूं कि सभी लोग सुरक्षित होंगे.
फिलहाल इस भूकंप को लेकर अब तक किसी जाना माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि अभी तक भूकंप के केंद्र का पता नहीं चला पाया है और लेकिन दिल्ली में आए इस भूकंप की तीव्रता 3.5 बताई जा रही है.