दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार दोपहर 4 बजे के करीब भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. खबरों के अनुसार दिल्ली में कुछ सेकंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. राजधानी के आलावा कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान का हिंदुकुश की पहाड़ियों में भूकंप का केंद्र था. भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत फैल गई. लोग ऑफिस और घर से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए. अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

ज्ञात हो कि भारत के कई राज्यों में बीते दो दिनों से तूफान को लेकर अलर्ट जारी है. साथ ही आंधी-तूफान में कई घर तबाह हुए और नुकसान की भी खबरें आई हैं.

बता दें कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पश्चिोमत्तर खैबर पख्तूनख्वा व पूर्वी पंजाब प्रांतों के कुछ हिस्सों में बुधवार को 5.5 तीव्रता के भूंकप के झटके दर्ज किए गए. मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी वेबसाइट में बताया कि भूकंप का केंद्र खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले के 20 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में 12 किमी की गहराई पर स्थित था.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप के कारण अभी तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.