Earthquake in Ladakh: लद्दाख में सुबह 5 बजकर 13 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता
देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ महीनों से कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके राजधानी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, असम, समेत कई राज्यों में महसूस किए गए हैं. वहीं, एक बार लद्दाख (Ladakh) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके बाद लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.1 थी. लद्दाख में भूकंप के झटकों को सुबह 5 बजकर 13 मिनट पर महसूस किया गया. वहीं, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर अंदर तक थी. फिलहाल अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ महीनों से कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके राजधानी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, असम, समेत कई राज्यों में महसूस किए गए हैं. वहीं, एक बार लद्दाख (Ladakh) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके बाद लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.1 थी. लद्दाख में भूकंप के झटकों को सुबह 5 बजकर 13 मिनट पर महसूस किया गया. वहीं, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर अंदर तक थी. फिलहाल अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
बता दें कि इससे पहले 25 सितंबर को लद्दाख क्षेत्र में 5.4 और 3.6 की मध्यम तीव्रता वाला भूकंप दो बार आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने यह जानकारी दी थी. एनसीएस ने कहा था कि 5.4 तीव्रता वाला भूकंप शाम चार बज कर 27 मिनट पर आया. वहीं, 3.6 तीव्रता वाला भूकंप शाम पांच बज कर 29 मिनट पर आया था. हिमालयी क्षेत्र भूकंपीय गतिविधियों के लिये अत्यधिक संवेदेनशील है.
ANI का ट्वीट:-
वहीं जुलाई महीनें में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार 7:28 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र करगिल, लद्दाख के उत्तर-उत्तर-पूर्व (NNE) से 411 किलोमीटर दूर था.