झारखंड के जमशेदपुर और कर्नाटक के हम्पी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 और 4.0 रही तीव्रता

झारखंड में आए भूकंप की 4.7 तीव्रता रही वहीं कर्नाटक में आए भूकंप की तीव्रता 4.0 रही. भूकंप के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई. लोग डर के चलते घरों से बाहर निकल आए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नई दिल्ली: शुक्रवार की सुबह-सुबह झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर और कर्नाटक (Karnataka) के हम्पी में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. झारखंड में आए भूकंप की 4.7 तीव्रता रही वहीं कर्नाटक में आए भूकंप की तीव्रता 4.0 रही. झारखंड में आए भूकंप का केंद्र जमशेदपुर ही रहा. भूकंप के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई. लोग डर के चलते घरों से बाहर निकल आए.

जमशेदपुर में सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर भूकंप आया. ठीक इसी समय पर सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर कर्नाटक के हम्पी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, किसी भी तरीके के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

पिछले कुछ महीनों में, दिल्ली-एनसीआर में कई भूकंप आए. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल 12 अप्रैल से 3 जून तक, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) द्वारा दिल्ली-एनसीआर में कुल 11 भूकंप दर्ज किए गए हैं. इस साल भूकंपों की सबसे अधिक संख्या मई 2020 में दर्ज की गई है.

कर्नाटक के हम्पी में भूकंप 4.0 की तीव्रता का भूकंप-

जमशेदपुर में 4.7 की तीव्रता का भूकंप-

इससे पहले बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है. रात 10 बजकर 42 मिनट पर झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नोएडा के 19 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था. दिल्ली में तो पिछले डेढ़ महीने में 11 बार भूकंप के झटके लग चुके हैं.

Share Now

\