अंडमान निकोबार में भूकंप से दहशत, रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई तीव्रता

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल 17 जनवरी को भी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप आया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: अंडमान निकोबार द्वीप समूह में शनिवार तड़के आए भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई. यह भूकंप आज सुबह 9.43 मिनट पर आया.ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल किसी के  हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. हालांकि इससे इलाके में अफरातफरी मच गई.

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल 17 जनवरी को भी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप आया था. जिसकी रिक्टर पैमाने 6.0 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसमें किसी नुकसान होने की खबर नहीं मिली थी.

बता दें कि पिछले साल 22 दिसंबर को इंडोनेशिया में ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के बाद आए भूकंप और सुनामी में करीब 430 लोगों की मौत हुई थी.

Share Now

\