भूकंप के झटकों से फिर हिला राजस्थान का झुंझुनू, आधी रात को 3.7 तीव्रता का आया भूकंप
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: राजस्थान के झुंझुनू जिले में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. खबर के मुताबिक यह भूकंप मध्य रात्रि 3.26 बजे आया. यहां अगस्त महीने में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले बुधवार सुबह को करीब पांच सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी तक भूंकप से हुई किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी की खबर नहीं मिल सकी है.

आधी रात को भूकंप आने से लोगों में अफरातफरी मच गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके कई जगहों पर महसूस किये गए. फिलहाल ये साफ़ नहीं हो सका है कि भूकंप के झटकों का केंद्र कहा था. इस बार के झटके भी पिछली बार की तरह महज़ कुछ सेकण्ड के ही बताये गए हैं.

img