Earthquake in J&K: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. किश्तवाड़ में भूकंप की रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता मापी गई.
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. किश्तवाड़ में भूकंप की रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता मापी गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप देर रात 11 बजकर 1 मिनट पर आया. बता दें की इससे पहले आज शाम 5 बजे भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई.
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद घर, दफ्तर और दुकानों में काम कर रहे लोग सड़कों पर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, अभी तक किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शाम 5 बजे करीब जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इससे पहले गुरुवार की रात हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. चंबा के अलावा मनाली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़ सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप रात 9.34 बजे आया जिसका केंद्र पांगी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
इस भूकंप में किसी की जान जाने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण घरों को केवल आंशिक क्षति हुई है, जिसके लिए अधिकारी राहत पैकेज मामले बना रहे हैं. इसकी जांच के बाद ही पुष्टि की जाएगी.