देश की राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, एनसीआर और गाजियाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया. भूकंप के ये झटके तीव्रता 3.5 मापी गई है. वहीं इस भूकंप के राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, झटके महसूस किए गए आज. आशा करता हूं सभी सुरक्षित होंगे, भगवान से प्रार्थना करता हूं की सभी सुरक्षित और सेफ रहें. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके (Earthquake) लगभग 5 सेकंड तक महसूस किए गए हैं. फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 के पास आंकी गई थी. वहीं भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश था. भूकंप के झटके चंडीगढ़, कश्मीर, श्रीनगर, पंजाब, हरियाणा में महसूस किये गए थे.
Tremors felt in Delhi. Hope everyone is safe. I pray for the safety of each one of you.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 12, 2020
गौरतलब हो कि जब अचानक भूकंप के झटके महसूस हों तो उस वक्त घबराएं नहीं. थोड़ी से चपलता से जान बच सकती है. दरअसल भूकंप का जब झटका महसूस हो तो जल्दी से अपने मकान से बहार निकलकर किसी खुली जगह पर पहुंच जाएं. अगर ऐसा ना मुनासिब हो तो घर के अंदर बने मजबूत टेबल या फिर बेड के निचे छीप जाएं. यही नहीं तकिये से सिर को अच्छी तरह से ढक लें. अगर घर के दरवाजें के बीच में भी खड़े हो जाते हैं तो भी बेहतर होगा. वहीं आप खुले जगह पर हैं तो ध्यान दें आसपास में कोई बड़ी इमारत और खंभा न हो.