पोर्ट ब्लेयर: केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान दीप समूह में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है. मौसम विभाग के मुताबिक शाम को 6 बजकर 54 मिनट पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. खबरों के अनुसार कुछ सेकंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी तक भूंकप से हुई किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी की खबर नहीं मिल सकी है. अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
खबरों के मुताबिक भूकंप का केंद्र अंडमान द्वीप क्षेत्र में 26.3 किमी की गहराई पर था. ज्ञात हो कि इससे पहले 8 और 4 जुलाई को अंडमान एवं निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता क्रमशः 3.4 और 5.2 मापी गई थी. हालांकि इसमें किसी की भी मौत नहीं हुई थी.
Earthquake of magnitude 5.0 struck Andaman Islands region at 06:54 pm today: IMD
— ANI (@ANI) October 1, 2018
नेशनल सेंटर फोर सिसमोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक देश के 29 शहरों पर भूकंप का गंभीर खतरा मंडरा रहा है. इन शहरों में दिल्ली समेत नौ राज्यों की राजधानियां भी हैं. ये ज़्यादातर शहर हिमालय जोन से लगे हैं. भूकंप के हिसाब से सबसे अधिक खतरनाक जोन में मुख्य तौर पर पूर्वोत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात में कच्छ का रण, उत्तर बिहार का कुछ हिस्सा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह आता है.