Earthquake in Andaman and Nicobar Islands: अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता
भूकंप I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर 4.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को प्रभावित किया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) के 250 किलोमीटर पूर्व में आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप आज सुबह यानी 17 जुलाई को 10:31 पर आया.

इस भूकंप में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले रविवार 12 जुलाई देर रात करीब ढाई बजे अंडमान निकोबार में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. देर रात अंडमान निकोबार के दिजलीपुर में भूकंप के झटके आए. इस भूकंप में भी जान-माल के नुकसान नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के बाद गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके, असम के करीमगंज में भी हिली धरती.

4.3 तीव्रता का भूकंप

वहीं जम्मू कश्मीर के कटरा में भी आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार तड़के जम्मू-कश्मीर में कटरा से 88 किलोमीटर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह 4.55 बजे यह झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है. भूकंप के झटकों की वजह से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.