E-Passports: अगले साल इलेक्ट्रोनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप से लगा हुआ ई-पासपोर्ट होगा जारी

देश में अगले साल यानि 2021 से ई-पासपोर्ट सेवा जारी किया जाएगा. ई-पासपोर्ट में इलेक्ट्रोनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगा हुआ है, जिससे धोखाधड़ी के मामलों पर नकेल कसी जा सके. फिलहाल सरकार इसके लिए आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के मकसद से एजेंसी का चुनाव करने में जुटी है.

पासपोर्ट (Photo Credits: PTI/Representational)

नई दिल्ली: देश में अगले साल यानि 2021 से ई-पासपोर्ट (E-Passports) सेवा जारी किया जाएगा. ई-पासपोर्ट में इलेक्ट्रोनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप (Electronic Microprocessor Chip) लगा हुआ है, जिससे धोखाधड़ी के मामलों पर नकेल कसी जा सके. फिलहाल सरकार इसके लिए आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के मकसद से एजेंसी का चुनाव करने में जुटी है. देश में मौजूदा समय में प्रिंटेड पासपोर्ट जारी किए जाते हैं, जो बुकलेट के तौर पर होते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया है. सरकार ने एक घंटे के भीतर 20 हजार ई-पासपोर्ट जारी करने का ट्रायल पूरा किया है. ई-पासपोर्ट जारी करने के लिए सरकार एजेंसी की मदद लेगी, जो इसके लिए आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी. ई-पासपोर्ट के लिए दिल्ली और चेन्नई में डेडिकेटेट यूनिट लगाई जाएंगी, जहां से हर घंटे 10 हजार से 20 हजार ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | चिप युक्त ई-पासपोर्ट यात्रा दस्तावेजों की सुरक्षा मजबूत करेगा :जयशंकर

बता दें कि पासपोर्ट सेवा दिवस पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) ने आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से पासपोर्ट बनाने की वकालत की थी. देश में मौजूदा समय में नागरिकों को प्रिंटेड बुकलेट पर पासपोर्ट जारी किए जाते हैं जिनकी नकल करना काफी आसान होता. मगर नई तकनीक से लैस पासपोर्ट के आ जानें के बाद धोखाधड़ी करना काफी मुश्किल होगा.

Share Now

\