Dushyant Gautam on Arvind Kejriwal: कई साल से दिल्ली के लोगों को बेवकूफ बना रहे अरविंद केजरीवाल; दुष्यंत गौतम
Dushyant Gautam (img: tw)

नई दिल्ली, 13 नवंबर : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने बुधवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले कई साल से दिल्ली के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. दुष्यंत गौतम ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "दिल्ली सरकार अपराध बोध से जब तक पड़ोसी राज्यों को दोष देना बंद नहीं करेंगे, तब तक परिवर्तन नहीं आ सकता. आज वह हरियाणा को दोष दे रहे हैं, कुछ समय पहले तक वह पंजाब के बारे में कहते थे. अब जब पंजाब में उनकी सरकार है, तो वह उसका नाम नहीं लेते हैं जबकि पंजाब में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है."

उन्होंने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल पिछले कई साल से दिल्ली वालों को बेवकूफ बना रहे हैं. इन्होंने दिल्ली को मौत का कुआं बनाकर रख दिया है. ये लोग सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं, जिस दिन प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा, उसी दिन प्रेस वार्ता करना शुरू करेंगे कि देखो हमने प्रदूषण कम कर दिया है. जब अधिक होगा तो वह ऑड-ईवन लगा देंगे या फिर केंद्र सरकार पर दोष लगाना शुरू कर देंगे. उन्होंने खुद क्या किया है वह अब तक नहीं बता पाए हैं और न ही इन्होंने ऐसा कोई काम किया है, जिससे दिल्ली की जनता को कोई राहत मिल सके. दिल्ली की सरकार इंतजार कर रही है कि कब इस 'यूटर्न सरकार' को सत्ता से हटाया जाए." यह भी पढ़ें : बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर योगी सरकार की प्रतिक्रिया; कहा “सुशासन की पहली शर्त है कानून का राज”

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "ओवैसी झूठ बोलते हैं. देवेंद्र फडणवीस का बैग चेक हुआ है और नितिन गडकरी का भी सामान चेक हुआ है. इनको झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए. ये लोग सिर्फ हिंदुस्तान में ही सुरक्षित हैं. वह एक बार बांग्लादेश में जाकर देखें, तब इनको पता चलेगा कि किस तरह रात में देश छोड़ना पड़ता है. यह तो हिंदुस्तान है जो अपनी मर्जी से बोल लेते हैं और हिंदुस्तान इनको बर्दाश्त कर रहा है. तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग बहुसंख्यकों को टारगेट करने का काम करते हैं."