जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. एक रक्षा अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने सुबह पौने दस बजे के करीब सुंदरबनी में संघर्षविराम का उल्लंघन किया." आनंद ने कहा, "गोली लगने से घायल हुआ जवान शहीद हो गया."
वहीं पुलवामा जिलें में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. हालांकि इस मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के त्राल के दरगानी गुंड गांव में हुई है. इस दौरान पुलिस का एक जवान भी जख्मी बताया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन शुरू
बता दें कि 30 अक्टूबर को त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता हाथ लगी थी. इनमें से एक की शिनाख्त जैश के मौलाना मसूद अजहर के भतीजे और जैश कमांडर उस्मान के तौर पर हुई थी जबकि दूसरा आतंकी शौकत अहमद स्थानीय था.