Lok Sabha Speaker Birla: रूस-यूक्रेन संकट और कोविड-19 की वजह से विश्व में खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा संकट पैदा हो गया है - लोकसभा अध्यक्ष बिरला

सम्मेलन के दौरान बिरला ने इंडोनेशिया की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष डॉ. पुआन महारानी और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मिल्टन डिक के साथ द्विपक्षीय बैठक कर परस्पर हितों के कई मुद्दों पर भी चर्चा की.

अध्यक्ष ओम बिरला (Photo Credits: twitter )

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रूस-यूक्रेन संकट और कोविड-19 की वजह से विश्व में खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा संकट पैदा होने की बात कहते हुए विश्व के समावेशी विकास के लिए आपसी बातचीत के जरिए ही संघर्षों के समाधान की वकालत की है. इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्षों के 8वें शिखर सम्मेलन-पी 20 के दौरान प्रभावी संसद, जीवंत लोकतंत्र विषय पर बोलते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुरजोर शब्दों में भारत के स्टैंड को दोहराते हुए कहा कि भारत ने सदैव नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का समर्थन किया है. यह भी पढ़ें: World Bank ने FY23 के लिए घटाया भारत के आर्थिक विकास का अनुमान, 6.5 प्रतिशत की दर से होगी GDP ग्रोथ

उन्होंने कहा कि इसी भावना से भारत ने वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए बहुपक्षवाद को अपनाने का आह्वान किया है, ताकि हम विश्व के समक्ष चुनौतियों के समाधान हेतु एकजुट हों और जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप समाधान निकाल सकें। उन्होंने आगे कहा अब जबकि भारत जी-20 की अध्यक्षता करने जा रहा है, हम जी-20 देशों के बीच अधिक एकजुटता और सहयोग हेतु भारत की प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हैं.

इससे पहले उभरते मुद्दे - खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, एवं आर्थिक चुनौतियां विषय पर बोलते हुए बिरला ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न अंतर्राष्ट्रीय अस्थिरता के कारण विश्व के समक्ष खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा संकट खड़ा हो गया है और रूस-यूक्रेन संकट ने भी खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि भारत का ²ढ़ विश्वास है कि विश्व के समावेशी विकास के लिए इस संघर्ष का आपसी बातचीत और राजनय के माध्यम से ही समाधान होना चाहिए.

बिरला ने इसके नकारात्मक प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी वजह से विकासशील देशों एवं समाज के कमजोर वर्गों के लिए खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा संबंधी चिंताएं काफी बढ़ गई हैं और इसलिए वैश्विक समस्याओं के उचित समाधान वैश्विक स्तर पर सामूहिक प्रयासों से हो और उचित दर पर तथा सतत रूप से खाद्य एवं ऊर्जा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता होनी चाहिए.

इससे पहले लोक सभा अध्यक्ष ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भारतीय संसदीय दल का नेतृत्व किया. इस सत्र में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, अंतर-संसद संघ के अध्यक्ष डुआर्टे पाचेको, इंडोनेशिया की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष डॉ. पुआन महारानी और जी 20 समूह की संसदों के अध्यक्षों ने उद्घाटन सत्र में भाग लिया.

सम्मेलन के दौरान बिरला ने इंडोनेशिया की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष डॉ. पुआन महारानी और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मिल्टन डिक के साथ द्विपक्षीय बैठक कर परस्पर हितों के कई मुद्दों पर भी चर्चा की.

बिरला ने जकार्ता में फुटबॉल मैच के दौरान हुई मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

Share Now

\