Delhi Rain: दिल्ली में खराब मौसम के कारण इंडिगो-स्पाइसजेट की अधिकतर फ्लाइट्स रद्द, कई जगहों पर मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई. इस हादसे में कई गाड़ियां छत के नीचे दब गईं. गाड़ियों में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. प्रतिकूल मौसम और दिल्ली हवाईअड्डे पर हुए हादसे की चलते एयरपोर्ट से इंडिया और स्पाइसजेट की कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

Photo Credit- X

Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई. इस हादसे में कई गाड़ियां छत के नीचे दब गईं. गाड़ियों में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. प्रतिकूल मौसम और दिल्ली हवाईअड्डे पर हुए हादसे की चलते एयरपोर्ट से इंडिगो और स्पाइसजेट की अधिकतर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

स्पाइसजेट ने सोशल साइट एक्स के जरिए बताया कि दिल्ली में भारी बारिश की वजह स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और आपकी समझदारी की सराहना करते हैं. वैकल्पिक विकल्पों या पूर्ण रिफंड के लिए कृपया हमसे +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 पर संपर्क करें या http://changes.spicejet.com देखें.

ये भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली में जलभराव के बीच BJP नेता रविंदर सिंह नेगी ने चलाई नाव, केजरीवाल सरकार पर नालों की सफाई नहीं कराने का लगाया आरोप (Watch Video)

दिल्ली में खराब मौसम के कारण स्पाइसजेट ने रद्द की फ्लाइट्स

दिल्ली में खराब मौसम के कारण इंडिगो ने रद्द की फ्लाइट्स

वहीं, इंडिगो ने भी फ्लाइट्स के रद्द किए जाने की जानकारी दी है. इंडिगो ने एक्स पर बताया कि भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट को हुए संरचनात्मक नुकसान के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है.वटर्मिनल 1 से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. वैकल्पिक उड़ान विकल्पों या पूर्ण धनवापसी के लिए कृपया https://bit.ly/3MxSLeE पर जाएं.

भारी बारिश के चलते दिल्ली की मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है.

Share Now

\