एयर इंडिया का विमान त्रिची में दिवार से टकराया, बाल-बाल बचे 136 यात्री, मुंबई में करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग
तमिलनाडु के त्रिची से दुबई जा रही एयर इंडिया का विमान के साथ एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. यह फ्लाइट रनवे से टेकऑफ करने के बाद एयरपोर्ट कंपाउंड में मौजूद इमारतों और दीवारों से टकरा गई.
नई दिल्ली: तमिलनाडु के त्रिची से दुबई जा रहे एयर इंडिया के विमान के साथ एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. यह विमान रनवे से टेकऑफ करने के बाद एयरपोर्ट कंपाउंड में मौजूद इमारतों और दीवारों से टकरा गया. ये घटना गुरुवार की है. विमान में 136 यात्री सवार थे. टेक ऑफ करते समय विमान के टेक ऑफ व्हील कई इमारतों से टकराया गए, जिसके कारण विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया, इसी वजह से विमान को मुंबई की तरफ मोड़ दिया गया और यहां इसकी आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी.
जानकारी के अनुसार किसी यात्री या क्रू सदस्य के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. विमान के निचले हिस्से को क्षति पहुंची थी लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर जांच के बाद इसे संचालन के लिए सही घोषित किया गया.
फिलहाल विमान मुंबई के पार्किंग बे में है. DGCA ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. विमान ने रात करीब डेढ़ बजे तमिलनाडु के त्रिची से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. यह भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आतंकी मन्नान वानी के समर्थन में सभा का आयोजन, 3 छात्र सस्पेंड