DSSSB Teacher Recruitment Notification 2021: मई में 12000+TGT पदों की वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी होने की उम्मीद, ये रही डिटेल्स

डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती कैलेंडर के तहत फैसला किया है कि अधिसूचना 31 मई 2021 को आधिकारिक वेबसाइट - dsssb.delhi.gov.in पर पूरी जानकारी अपलोड की जाएगी. DSSSB TGT आवेदन की प्रक्रिया जून से शुरू होने की उम्मीद है और यह प्रक्रिया जुलाई तक जारी रहेगी.

जॉब (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: पिछले महीने 31 मार्च को, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्कूलों (Schools) में 12,000 खाली पदों को भरने के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के पद पर भर्ती के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय (High Court) में एक हलफनामा दायर किया है. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो, डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती कैलेंडर के तहत फैसला किया है कि अधिसूचना 31 मई 2021 को आधिकारिक वेबसाइट - dsssb.delhi.gov.in पर पूरी जानकारी अपलोड की जाएगी. DSSSB TGT आवेदन की प्रक्रिया जून से शुरू होने की उम्मीद है और यह प्रक्रिया जुलाई तक जारी रहेगी.

18 श्रेणियों TGT / TGT (MIL) के लिए 12065 रिक्तियों के लिए DSSSB TGT भर्ती प्रक्रिया 2020 में ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो सकी.

बता दें कि  DSSSB ने प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय, दिल्ली अग्निशमन सेवा, महिला और बाल कल्याण विभाग, समाज कल्याण, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, द फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी,  श्रम विभाग और दिल्ली जल बोर्ड जैसे अन्य विभागों के लिए उच्च न्यायालय के समक्ष हलफनामा दायर किया है.

दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर DSSSB के हलफनामे के अनुसार, DSSSB TGT की परीक्षा अगले साल 15 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी और उसका परिणाम 31 मई 2022 को घोषित किया जाएगा.

DSSSB TGT महत्वपूर्ण तिथियाँ:

DSSSB टीजीटी अधिसूचना जारी होने की तिथि: 31 मई 2021 को अपेक्षित

DSSSB TGT आवेदन शुरू होने की तिथि: जून 2021 के महीने में

DSSSB टीजीटी आवेदन की अंतिम तिथि:  जुलाई 2021

DSSSB TGT परीक्षा की तिथि: 15 जनवरी 2022

डीएसएसएसबी टीजीटी परिणाम दिनांक: 31 मई 2022

DSSSB टीजीटी रिक्ति विवरण:

कुल पद - 12065

TGT / TGT (MIL)

DSSSB टीजीटी पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता

अधिसूचना जारी होने के बाद योग्यता और उत्तर कुंजी के बारे में अपडेट होगा.

DSSSB टीजीटी के लिए चयन प्रक्रिया:

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल वेबसाइट

DSSSB TGT भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन ?

लिंक सक्रिय होने के बाद पात्र उम्मीदवार पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया इसी साल जून में शुरू होगी और जुलाई तक चलेगी. योग्य कैंडिडेट आवदेन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को बताया गया कि DSSSB शिक्षक रिक्ति लेटेस्ट अपडेट पर नजर बनाये रखें.

Share Now

\