Dry Days in Delhi For Assembly Elections 2020: देश की राजधानी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 11 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. 8 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले 6 फरवरी की शाम 6 बजे से राजधानी में ड्राई डे (Dry Day In Delhi) घोषित कर दिया गया है जो 8 फरवरी की शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. नियमों के अनुसार, मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले ड्राई डे घोषित करना अनिवार्य होता है. गुरुवार शाम 6 बजे से ड्राई डे (Dry Day) घोषित किए जाने के बाद दो दिन तक शराब की दुकानों, पब और बार में शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. मतदान समाप्त होने तक इस परीधि में आनेवाली सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा दिल्ली सीमा से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले नोएडा में भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
मतदान से पहले की 48 घंटे की अवधि को मौन काल कहा जाता है, जिसके दौरान उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों द्वारा किसी भी प्रकार के सक्रिय अभियान को चलाने की अनुमति नहीं होती है. बता दें कि 11 फरवरी को मतगणना होगी और उस दिन भी ड्राई डे घोषित किया जाएगा. दिल्ली की सीमा के पास स्थित नोएडा में भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. दिल्ली और सीमावर्ती नोएडा में ड्राई डे 6 फरवरी की शाम 6 बजे से 8 फरवरी की शाम 6 बजे तक रहेगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी में ड्राई डे को लेकर जारी किए गए निर्देशों का पालन देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर, मॉडल शॉप, भांग की फुटकर दुकानें, होटल, बार और पब इत्यादि को करना होगा. इस आदेश का उल्लंघन किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 8 फरवरी को नोएडा की औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले दिल्ली के मतदाता श्रमिकों को छुट्टी दी जाएगी. यह भी पढ़ें: Dry Day in Noida: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नोएडा में शराब की दुकानें रहेंगी बंद
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है. साल 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों को जीतकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिली थी.