Video: नशे में धुत पुलिस सिपाही कर रहा था राहगीरों से बदसलूकी और मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ सस्पेंड, मध्यप्रदेश के शहडोल की घटना
मध्यप्रदेश के शहडोल में एक पुलिस सिपाही पर नशे में धुत होकर वाहनचालक से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. जिसमें सिपाही वाहनचालक से गालीगलौज कर रहा है.
Video : मध्यप्रदेश के शहडोल में एक पुलिस सिपाही पर नशे में धुत होकर वाहनचालक से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. जिसमें सिपाही वाहनचालक से गालीगलौज कर रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने इसपर संज्ञान लेते हुए सिपाही गिरधारी सिंह को सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक़ पुलिस स्टेशन झींक बिजुरी में कार्यरत सिपाही गिरधारी सिंह सिविल ड्रेस में बाइक पर सवार होकर स्टेशन आ रहा था. इस दौरान उसे पिकअप वाहन दिखाई दिया. नशे में धुत सिपाही ने गाड़ी को रोका और वाहनचालक से डॉक्यूमेंट मांगने लगा. इस दौरान इस पुलिस सिपाही ने वाहनचालक को जमकर गालियां भी दी और उसके साथ मारपीट भी की. ये भी पढ़े :Madhya Pradesh: ग्वालियर में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार
देखें वीडियो :
जानकारी के मुताबिक़ वाहनचालक से पैसे मांगने और उसके मना करने के बाद पुलिस सिपाही उससे विवाद करने लगा.इस दौरान मौके से गुजर रहे लोगों ने इस पूरी घटना को देखा और मोबाइल में इस घटना का वीडियो बना लिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई कर शराबी पुलिस सिपाही को सस्पेंड किया.