Drugs-Liquor Seized: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में 147 करोड़ रुपये के ड्रग्स, शराब और नकदी जब्त की गई
Photo Credit: ANI

अगरतला/शिलांग, 16 फरवरी: चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, जहां गुरुवार को विधानसभा चुनाव हुए, और नगालैंड व मेघालय, जहां 27 फरवरी को मतदान होना है, तीनों राज्यों से 147 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स, नकदी और अन्य उपहार जब्त किए हैं, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार जब्त की गई वस्तुओं में 14 करोड़ रुपये नकद, 9 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी शराब और 85.76 करोड़ रुपये की ड्रग्स शामिल हैं.

सबसे अधिक जब्ती मेघालय में 63 करोड़ रुपये से अधिक की हुई, इसके बाद त्रिपुरा 44.67 करोड़ रुपये और नागालैंड से 39.19 करोड़ रुपये की जब्ती हुई. पोल पैनल ने कहा कि 2018 में विधानसभा चुनावों की तुलना में तीन राज्यों में बरामदगी में 20 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है. ये भी पढ़ें- 9 दिन की ईडी हिरासत में ठग सुकेश चंद्रशेखर

आयोग ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों पर नियंत्रण के लिए विशेष अंतर-एजेंसी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्रिपुरा में खेती किए जा रहे 14 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गांजे को नष्ट किया है.