Drug Smuggler: स्निफर डॉग ने चेन्नई एयरपोर्ट पर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने में कस्टम अधिकारी की मदद की
sniffer dog (Photo Credits ANI)

चेन्नई, 21 दिसम्बर : चेन्नई हवाईअड्डे (Chennai Airport) पर स्निफर डॉग ने युगांडा की एक महिला का पता लगाया, जो 5.35 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स की तस्करी कर रही थी, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि युगांडा की महिला 14 दिसंबर को अदीस अबाबा से चेन्नई हवाईअड्डे पर आई थी.

अधिकारी ने कहा, स्निफर डॉग ओरियो ने उसके चेक-इन बैगेज में ड्रग्स का पता लगाया, जिसके परिणामस्वरूप 1,542 ग्राम मेथाक्वालोन और 644 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत 5.35 करोड़ रुपये है. यह भी पढ़ें : Goa: गोवा में मंदिरों, गिरजाघरों को ध्वनि प्रदूषण कानून से छूट दी जाएगी- CM प्रमोद सावंत

अधिकारी ने कहा कि महिला को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 का उल्लंघन करने और अधिनियम की धारा 21, 23 और 29 के तहत दंडनीय अपराध करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अधिनियम की धारा 43 (ए) के तहत उक्त मादक पदार्थ जब्त किया गया था.