गुड़गांव में गहराया पानी का संकट, कई इलाकों में पिने के पानी की कमी

भूजल के अंधाधुंध दोहन और जल शोधन संयंत्रों से अनियमित आपूर्ति के कारण गुड़गांव के कई हिस्सों में पेयजल का संकट गहरा गया है. डीएलएफ फेज एक, दो, तीन, चार और पांच, साउथ सिटी एक और दो, निर्वाण सिटी, सेक्टर 44, 56, 57, 58, पालम विहार, सेक्टर 14, 15, 16, 17, 18 और कई अन्य इलाकों में पानी की कमी हो गई है.

गुड़गांव में गहराया पानी का संकट, कई इलाकों में पिने के पानी की कमी
पानी (Photo Credits: Facebook)

गुड़गांव: भूजल के अंधाधुंध दोहन और जल शोधन संयंत्रों से अनियमित आपूर्ति के कारण गुड़गांव के कई हिस्सों में पेयजल का संकट गहरा गया है. डीएलएफ फेज एक, दो, तीन, चार और पांच, साउथ सिटी एक और दो, निर्वाण सिटी, सेक्टर 44, 56, 57, 58, पालम विहार, सेक्टर 14, 15, 16, 17, 18 और कई अन्य इलाकों में पानी की कमी हो गई है.

एक अधिकारी ने बताया कि शहर के सेक्टर 16 इलाके में गुड़गांव मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की मास्टर पाइपलाइन पर काम चलने के कारण यह दिक्कत आ रही है. यह लाइन गुड़गांव के पुराने तथा नए इलाकों में पानी की आपूर्ति करती है.

जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता संदीप दहिया ने कहा, ‘‘हमने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 16 में एक आधुनिक पाइपलाइन लगाई है. हमने काम शुरू करने से पहले स्थानीय निवासियों को इसके बारे में सचेत कर दिया था.’’ इसके अलावा बसई और चंदू बुधेरा जल शोधन संयंत्र को जोड़ने वाली पाइपलाइन पर भी काम चल रहा है.


संबंधित खबरें

Mumbai BEST Bus Fare Hike: मुंबई में बेस्ट बसों का किराया आज से बढ़ा, जेब पर पड़ सकता है दोगुना बोझ; यात्रियों ने जताई नाराजगी (Watch Video)

Delhi Airport Advisory: दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, ऑपरेशंस सामान्य लेकिन कुछ फ्लाइट्स के शेड्यूल हो सकते हैं प्रभावित; फर्जी खबरों से बचें

Fact Check: गुजरात के हजीरा पोर्ट पर नहीं हुआ हमला, पाक का झूठ बेनकाब

Fact Check: अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट को बताया जम्मू एयरफोर्स बेस, फर्जी खबर फैलाकर गुमराह करने की कोशिश; जानें वायरल दावे का असली सच

\