जयपुर: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को देश में तैयार किए गए 500 किलोग्राम के इनरेडली गाइडेड (Inertially Guided) बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. टेस्ट फायर के दौरान बम ने उच्च सटीकता के साथ 30 किमी की दूरी पर अपने लक्ष्य को आसानी से निशाना बनाया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक डीआरडीओ (DRDO) ने राजस्थान (Rajasthan) में स्थित पोखरण टेस्ट फायरिंग रेंज (Pokhran Test Firing Range) में इनरेडली गाइडेड बम का परीक्षण किया.
#Visuals: DRDO today successfully test-fired an indigenously-developed 500 kg inertially Guided Bomb at the Pokhran test firing range in Rajasthan. The bomb hit its target at 30 km with high precision. pic.twitter.com/sFKp92oJRt
— ANI (@ANI) May 24, 2019
गौरतलब हो कि बीते 13 मई को ओडिशा के परीक्षण केंद्र से ‘अभ्यास’- हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट (हीट) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों के मुताबिक डीआरडीओ ने बालासोर के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से यह परीक्षण किया था. विभिन्न रडारों एवं इलेक्ट्रो-ऑप्टिक प्रणाली के जरिए इसकी निगरानी की गई.